शीतलहर : हरिद्वार में 229 स्थान पर जल रहे अलाव, 1373 को बांटे कंबल

शीतलहर : हरिद्वार में 229 स्थान पर जल रहे अलाव, 1373 को बांटे कंबल
WhatsApp Channel Join Now


शीतलहर : हरिद्वार में 229 स्थान पर जल रहे अलाव, 1373 को बांटे कंबल




हरिद्वार, 18 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार जनपद में जारी शीत लहर के चलते जहां बीते तीन दिनों से सभी विद्यालय बंद हैं। वहीं गरीब, बेसहारा और मेहनतकश लोगों को सर्दी से बचाने के लिए जिले भर में 229 स्थान पर अलाव जलाए जा रहे हैं और जरूरतमंदों मो कंबल वितरित किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा जनपद में शीत लहर से आम जन को राहत देने के लिए हरिद्वार व रुड़की नगर निगम सहित जनपद के सभी स्थानीय निकायों में 229 स्थानों पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा अभी तक जरूरतमंदों को 1373 कंबलों का वितरण किया गया है। ठंड को देखते हुए जनपद में 10 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story