बालीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने किये भागवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन
गोपेश्वर, 26 जून (हि.स.)। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने बुधवार को परिवारजनों के साथ भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए। सोनू निगम बुधवार सुबह श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। हेलीपैड पर मंदिर समिति तथा तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया।
हेलीपैड से पैदल वह केदारनाथ मंदिर आए और मंदिर में भगवान शिव की आराधना की तथा जलाभिषेक किया। इसके बाद सोनू निगम ने प्रशंसकों से बातचीत भी की और अपने शुरुआती दौर को भी याद किया। कई प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
भागवान केदारनाथ के दर्शन के पश्चात सोनू निगम बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात स्टार गायक ने श्री लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन किये। दर्शनों के दौरान सोनू निगम ने देश की खुशहाली, देश वासियों की सुख, समृद्धि की कामना की। मंदिर सिंह द्वार के बाहर फोटो खिंचवायी तथा प्रशंसकों से भी मिले। मंदिर समिति कार्यालय सभागार में श्री बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने बालीवुड गायक सोनू निगम का स्वागत किया। भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।