सुबह-सुबह घर के पास गिरी बोलेरो, 5 लोग थे सवार

सुबह-सुबह घर के पास गिरी बोलेरो, 5 लोग थे सवार
WhatsApp Channel Join Now
सुबह-सुबह घर के पास गिरी बोलेरो, 5 लोग थे सवार


नैनीताल, 21 नवंबर (हि.स.)। मंगलवार सुबह-सुबह नगर के पास नैनी बेंड पर एक बोलेराे एक घर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सुबह-सुबह घर के पास गाड़ी गिरने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में 5 लोग सवार थे। गनीमत रही कि हादसे के दौरान किसी को अधिक चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकला।

सुबह-सुबह हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहा एक बोलेरो वाहन संख्या यूके04टीए-6700 भीमताल से भवाली की ओर आते हुए नगर से करीब 2 किलोमीटर पहले नैनी बैंड के पास सड़क से नीचे घरों के पास गिर गई। सुबह का समय होने से घर के बाहर कोई नही था, इस वजह से घरों का कोई सदस्य भी इसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना में वाहन में सवार 5 सवारों में से भी किसी को अधिक चोट नहीं आयी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story