बोलेरो खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

बोलेरो खाई में गिरी, दो लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बोलेरो खाई में गिरी, दो लोगों की मौत


गोपेश्वर, 07 जून (हि.स.)। बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर देवली बगड़ के निकट एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।

लंगासू चौकी इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि घटना संभवता देर रात्रि की है। देवली बगड़ के समीप पुलिया के पास बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा, जिसमें दो लोग सवार थे। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान नरेंद्र पुत्र जयकृत, अरविंद पुत्र जयपाल दोनों निवासी मासौं नंदप्रयाग के रूप में हुई है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story