भट्टाफाल के पास बुलेरो डिवाइडर से टकराई, पांच घायल

WhatsApp Channel Join Now
भट्टाफाल के पास बुलेरो डिवाइडर से टकराई, पांच घायल


देहरादून, 11 अगस्त(हि.स.)। भट्टा फॉल से 500 मीटर ऊपर मसूरी की दिशा में एक बुलेराे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में बाेलेराें में सवार पांच लोग घायल हाे गए। कोतवाली मसूरी ने यह जानकारी दी।

मसूरी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन चालक सहित पांच व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल भिजवाया।

घायलाें में से अमित राणा को गंभीर चोटें आई जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटनाग्रस्त बुलेराे का नंबर यूके07एफएन 9759 था जाे मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी, हादसा अनियंत्रित हाेकर डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ।

घायलाें में देहरादून मोहिनी रोड निवासी 31 वर्षीय चालक हिमांशु कुमार, 35 वर्षीय अमित राणा, मुकेश कुकरेती, 27 वर्षीय गिरीश शर्मा और कोटद्वार निवासी गिरीश रावत शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story