बिल्डर के किये जा रहे अवैध खनन से बोहराकून गांव को खतरा
नैनीताल, 15 मई (हि.स.)। नैनीताल जनपद के भीमताल विकासखंड मुख्यालय के पास स्थित बोहराकून ग्राम वासियों ने बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने एक बिल्डर पर सीधे खड़े पहाड़ पर अत्यधिक खनन कर प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पहाड़ में लगातार भू-स्खलन होने से गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इससे पहाड़ पर काफी दरारें पड़ गई हैं, और गाँव के लोगों को जान-माल की हानि का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस थाने में भी इसकी लिखित शिकायत दी।
प्रदर्शन में प्रिंस खनायत, सीमा बोहरा, जया बोहरा, निशा बोहरा, शांति खनायत, भावना खनायत, शुभम बोहरा और चेतन बोहरा आदि युवा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।