निकायों के आरक्षण बिल को लेकर प्रवर सामिति का गठन
देहरादून, 09 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में निकायों के आरक्षण बिल को लेकर प्रवर सामिति का गठन किया गया है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को समिति का सभापति नियुक्त किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक 2024, के आलोक में प्रवर समिति का गठन कर दिया है। उक्त प्रवर समिति में विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान शाहजाद, खजान दास, ममता राकेश, हरीश सिंह धामी को नामित किया है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को समिति का सभापति नियुक्त किया है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।