बीएनआई करेगी उद्यमियों का मोटिवेशनल कार्यक्रम
हरिद्वार, 31 अगस्त (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय व्यवसायिक संस्था बीएनआई सात सितंबर को हरिद्वार में इनोजेस्ट 24 कार्यक्रम का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा उद्यमियों को अपने विचारों से प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग 1500 उद्यमी शामिल होंगे।
शनिवार को बीएनआई की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार प्रमुख वैभव शर्मा ने बताया कि संस्था के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सात सितंबर को बीएचईएल कन्वेंशन हॉल में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 20 राज्यों के प्रदेश प्रभारी, युवा और अनुभवी उद्यमी, स्टार्टअप्स, व्यापारी, और प्रोफेशनल्स शामिल होंगे। एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सीए अरविंद अग्रवाल और हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष ऋषी सचदेवा ने बताया कि बीएनआई एक व्यवसायिक व्यक्तित्व निर्माण करने वाला अंतरराष्ट्रीय संस्थान है।
बैठक में उद्यमी अनीश ओहरी, डॉ नमन, डॉ सुशील शर्मा, हिमांशु आर्य, अमित पंजवानी, सौरभ ननकानी, दीपक अरोड़ा, कविता पंजवानी, प्रेरित सिंघल, अमित मेहता, गोपाल अरोड़ा, विकास दीवान, दीपक बख्शी, रश्मि काबरा, अमित मिनोचा और संजीव शर्मा आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।