रक्षाबंधन पर सैनिकों की सुरक्षा के संदेश के साथ किया रक्तदान
नैनीताल, 19 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन पर हर्ड्स यानी ‘हिमालयन एजुकेशनल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी’ ने अनुकरणीय पहल करते हुए देश की सीमा पर तैनात सैनिकों की सुरक्षा के संदेश के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ. विनोद जोशी, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. गौतम रावत, तपन सुयाल, और धीरज सुयाल सहित अन्य लोगों ने रक्तदान कर आज के दिन को यादगार बनाया।
स्व. बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने और सैनिकों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अतुल जोशी, हर्डस के समन्वयक व अवकाश प्राप्त वनस्पति विज्ञानी डॉ. एसडी तिवारी, नैनीश्री जोशी, अशोक उप्रेती, डॉ. पंकज उप्रेती व डॉ. पीएन तिवारी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।