दून अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करने के प्रयास शुरू
देहरादून, 6 अक्टूबर (हि.स.)। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करने की तैयारी तेज हो गई है। इसका प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।
दरअसल, जिलाधिकारी सविन बंसल जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए सख्ती बरत रहे हैं। अस्पताल आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए वे चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था सहित समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिलाधिकारी की पहल से जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। कार्यदायी संस्था नामित किए जाने के उपरांत युद्धस्तर पर कार्य आगणन तैयार कर लिया गया है। अब अगले सप्ताह शासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।