15 लाख की लागत से बने गेस्ट हाउस को ब्लॉक प्रमुख ने किया जनता को समर्पित
नैनीताल, 07 मार्च (हि.स.)। भीमताल विकास खंड के ग्राम पंचायत चुनौती में 15 लाख रुपये की लागत से तीन कमरों के गेस्ट हाउस एवं सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है।
गुरुवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने इसका शुभारंभ कर इसे ग्राम पंचायत को समर्पित किया। कहा कि इस गेस्ट हाउस में पर्यटक ठहर सकेंगे और इससे ग्राम पंचायत चुनौती को अपनी आमदनी होगी। इससे ग्राम पंचायत चुनौती एवं यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ सशक्तिकरण की ओर बढ़ेंगी। इसके साथ ग्राम पंचायत चुनौती अपनी आमदनी करने वाली ग्राम पंचायतों की सूची में शामिल हो गई है। इससे ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान आरती भट्ट ने बताया कि मनरेगा व विकास खंड के सहयोग से एवं राज्य वित्त से यह अंगूठी पहल रंग लाई है। इस अवसर पर हेमा आर्य, दिनेश चंद्र, कमल गोस्वामी, भुवन भट्ट, मंजू पलड़िया, बीना भट्ट, खष्टी देवी, मधुली देवी, संगीता चंद्र, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, सहायक खंड विकास अधिकारी महेश्वर सिंह अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एलडी आर्य सहित कई आधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।