ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे के भीतर खुलासा, हत्यारोपित गिरफ्तार

ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे के भीतर खुलासा, हत्यारोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे के भीतर खुलासा, हत्यारोपित गिरफ्तार


हरिद्वार, 05 दिसंबर (हि.स.)। पथरी थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना से पूर्व मृतक व हत्यारोपित दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कल पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फेरुपुर में एक व्यक्ति का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। छानबीन में शव की पहचान महेंद्र पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम डांडीपुर जसोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया।

मृतक के भाई पाल सिंह की लिखित तहरीर पर थाना पथरी में हत्या के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक करते हुए पुलिस हत्यारोपी तक पहुंची। आज मंगलवार पुलिस ने हत्यारोपी ऋतिक पुत्र अमर सिंह निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार को कटारपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में हत्यारोपित ने बताया कि घटना वाली शाम महेंद्र उसे नशे की हालत में मिला था जहां दोनों की पहले आपस में बातचीत हुई और फिर दोनों ने साथ में शराब पी। इस दौरान महेंद्र ने गाली-गलौच की जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई। इसके बाद गुस्से में आकर उसने खेत से गन्ना तोड़कर मृतक पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story