त्रिवेंद्र को सभी संतों का आशीर्वाद, भारी मतों से होगी विजय : स्वामी रूपेंद्र प्रकाश
हरिद्वार,16 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी नेता राजेश रस्तोगी और पुरुषोत्तम शर्मा ने रुपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि आज कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है जबकि मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है।
कांग्रेस नेताओं और रुपेन्द्र प्रकाश ने मंगलवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उन पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान अखाड़ा परिषद के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा हठयोगी तथा स्वामी ऋषिस्वरानंद भी मौजूद रहे।
रुपेन्द्र महाराज ने हरीश रावत के समय धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ा गया। उनके मुख्यमंत्री रहते उनके आश्रम पर सील की कार्रवाई भी हुई थी। तब मैंने एक संत के रूप में हरीश रावत से कहा था कि आपको हनुमान जी का श्राप लगा है आपकी सत्ता जाएगी और हुआ भी ऐसा ही। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत को हरिद्वार के सभी संतों का आशीर्वाद है और जो भाजपा का 400 पार का नारा है वह जरूर सफल होगा।
पूर्व कांग्रेसी नेता राजेश रस्तोगी ने कहा कि मैंने परिवारवाद के चलते कांग्रेस छोड़ी। ऐसा कोई संगठनात्मक काम नहीं था जो हरीश रावत ने कहा और रस्तोगी ने ना किया हो। उन्होंने हरीश रावत पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी व परिवारवाद का आरोप लगाया।
पूर्व कांग्रेसी नेता पुरुषोतम शर्मा ने कहा कि 2009 में हरीश सांसद बने फिर केबिनेट मंत्री बने उसके बाद इस हरिद्वार के कारण सीबीडी के मेंबर बने। हरिद्वार की जनता का इतना प्यार मिलने के बाद भी वह हरिद्वार छोड़कर नैनीताल से चुनाव लडे़। जिस हरिद्वार ने इतना प्यार दिया ,आपको सांसद बनाया फिर क्या कारण रहा कि 2022 में अपनी बेटी को चुनाव लड़वाया और खुद नैनीताल भाग गए। उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार ने घर दिए तो क्या मुस्लिमों को नहीं मिले, मोदी ने जब मुफ्त अनाज दिया तो क्या मुस्लिमों को नहीं मिला फिर क्यों ये साम्प्रदायिकता की बात करते हैं।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।