बीकेटीसी ने परखी बदरीनाथ धाम की तैयारियां, दिए आवश्यक निर्देश

बीकेटीसी ने परखी बदरीनाथ धाम की तैयारियां, दिए आवश्यक निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
बीकेटीसी ने परखी बदरीनाथ धाम की तैयारियां, दिए आवश्यक निर्देश


देहरादून, 25 अप्रैल (हि.स.)। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्था परखी। आधारभूत अस्थाई संरचनाओं के निर्माण के लिए भी निर्देश दिए। वीआईपी तथा वीवीआईपी दर्शन व्यवस्था की भी तैयारियां परखी।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार परिसर, मंदिर समिति गेस्ट हाउस, दर्शन पंक्ति, तप्तकुंड परिसर, मंदिर मार्ग, बस टर्मिनल कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सुरक्षा में तैनात मंदिर समिति स्वयंसेवकों तथा आईटीबीपी, पुलिस के जवानों से भी मिले। बदरीनाथ-केदारनाथ दोनों धाम में मंदिर समिति की अग्रिम दल यात्रा व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहा है। इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई तो केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि गत 13 अप्रैल अवर अभियंता गिरीश रावत के साथ मंदिर समिति का 20 सदस्यीय अग्रिम दल मंदिर कर्मियों, स्वयंसेवकों तथा मजदूरों सहित बदरीनाथ धाम पहुंच गया था, जो मंदिर परिसर की सफाई, रंग-रोंगन, बिजली, पानी आवास आदि व्यवस्था दुरुस्त कर रहा है। वहीं अवर अभियंता विपिन कुमार सहित 20 सदस्यीय अग्रिम दल यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story