बीकेटीसी का मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
बीकेटीसी का मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल नियुक्त


बीकेटीसी का मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल नियुक्त


देहरादून, 29 जुलाई (हि.स.)। शासन ने मंडी समिति के सचिव विजय प्रसाद थपलियाल को बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त किया है। धर्मस्व-तीर्थाटन प्रबंधन सचिव हरिचंद सेमवाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।

संस्कृति धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला अनुभाग देहरादून ने मुख्य कार्याधिकारी, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पद पर कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड, रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर के नियंत्रणाधीन इकाई कृषि उत्पादन मण्डी समिति, देहरादून में कार्यरत विजय प्रसाद थपलियाल, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, देहरादून को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर तैनात करने की राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है।

आदेश में कहा गया है कि प्रतिनियुक्ति इस प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की जा रही है कि विजय प्रसाद थपलियाल की ओर से अपने पैतृक विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए तत्काल शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। विजय प्रसाद थपलियाल की प्रतिनियुक्ति के सम्बन्ध में अन्य सेवा-शर्ते पृथक से निर्गत की जायेंगी।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शासन में विभागीय औपचारिकताओं के बाद नये मुख्य कार्याधिकारी शीघ्र पद कार्यभार ग्रहण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story