बीकेटीसी ने उल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस, देश की खुशहाली के लिए विशेष पूजा-प्रार्थना

WhatsApp Channel Join Now
बीकेटीसी ने उल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस, देश की खुशहाली के लिए विशेष पूजा-प्रार्थना


बीकेटीसी ने उल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस, देश की खुशहाली के लिए विशेष पूजा-प्रार्थना


देहरादून, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने श्रीबदरीनाथ धाम, श्रीकेदारनाथ धाम एवं श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, उखीमठ कार्यालय सहित मंदिर समिति देहरादून कार्यालय, ऋषिकेश सहित सभी विश्राम गृहों तथा कार्यालयों, संस्कृत विद्यालयों-महाविद्यालयों में उत्साह पूर्वक झंडारोहण किया। इस अवसर पर श्रीबदरीनाथ धाम में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर मंदिरों में देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई और विशेष पूजा-अर्चना भी संपन्न हुई।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपने संदेश में सभी श्रद्धालुओं, तथा मंदिर समिति कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। श्रीबदरीनाथ धाम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने श्रीबदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर झंडारोहण किया तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर बीकेटीसी के नवनियुक्त मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सभी तीर्थयात्रियों, हक हकूकधारियों-तीर्थ पुरोहितों तथा मंदिर समिति अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी से भेंट की। इससे पूर्व मुख्य कार्याधिकारी ने सुबह भगवान श्रीबदरीविशाल की महाअभिषेक पूजा में शामिल हुए।

मुख्य कार्याधिकारी ने मंदिर समिति के बस टर्मिनल तथा विश्राम गृहों, कार्यालयों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य कार्याधिकारी शाम को श्रीओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ दर्शन को पहुंचेंगे। जबकि 16 अगस्त को श्रीकेदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

श्रीकेदारनाथ धाम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व प्रभारी केदारनाथ मंदिर यदुवीर पुष्पवान ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, पुष्कर रावत, विक्रम रावत,ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

श्रीनृसिंह मंदिर परिसर स्थित कार्यालय जोशीमठ में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान ने झंडारोहण रोहण किया तथा कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। देहरादून स्थित मंदिर समिति कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यालय परिसर में निजी सचिव प्रमोद नौटियाल ने झंडारोहण किया। श्रीओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ कार्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण ने झंडारोहण किया। जबकि फार्मेसी विद्यापीठ में डा हर्षवर्धन बेंजवाल ने झंडारोहण किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के निकटवर्ती शिक्षण संस्थाओं में झंडारोहण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story