भाजयुमो ने नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया

भाजयुमो ने नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया
WhatsApp Channel Join Now
भाजयुमो ने नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया


गोपेश्वर, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को वर्चुअली संबोधित किया। देशभर में भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुना गया। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से गुरुवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिले की तीनों विधानसभाओं के नव मतदाताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को लाइव सुना गया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में नव मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आपका हर एक वोट देश में स्थाई सरकार दे सकता है और स्थाई सरकार देश को मजबूत बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है। उन्होंने कहा कि आप 21वीं सदी के युवा हैं और आज का भारत आपको नई आशा की नजरों से देख रहा है, आपका सपना हमारा संकल्प है।

कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बतौर मुख्य वक्ता के रूप उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज का छात्र हर सामाजिक गतिविधियों में जागरूक है और लोकतंत्र में जागरूकता बहुत जरूरी है, इसलिए प्रत्येक मतदाता को जानकारी होनी चाहिए कि देश सही दिशा में ले जाना है और इसके लिए कौन हमारा नेता होना चाहिए। जो हमारे भविष्य को सुरक्षित कर सके। हमारा नेता ऐसा होना चाहिए जो हमारे सपनों की गारंटी ले।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story