भाजयुमो ने गौ हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की

भाजयुमो ने गौ हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की
WhatsApp Channel Join Now
भाजयुमो ने गौ हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की












ऋषिकेश, 26 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने शिवाजी नगर में हुई गौ हत्या को लेकर कोतवाली पुलिस से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बाबत युवा मोर्चा की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।

शुक्रवार को युवा मोर्चा के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष जगवार सिंह के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों ने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देते हुए बताया कि शिवाजी नगर में गौ माता की हत्या से समस्त हिंदुओं में रोष है।

सिंह ने कहा कि ऐसी घटना के लिए आरोपितों को कभी माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह घटना अमानवीय और शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि गौ माता सनातन धर्म में पूजी जाती है, उसे माता का दर्जा दिया गया है।

इस अवसर पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने एक स्वर में कहा कि यदि आरोपितों की गिरफ्तारी न हुई तो भारतीय जनता युवा मोर्चा जन आंदोलन के लिए मजबूर होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story