भारतीय जनता पार्टी  ने देवेंद्र शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय जनता पार्टी  ने देवेंद्र शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की


देहरादून, 08 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) परिवार ने पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को अपने प्रेरणास्रोत और संघ-भा.ज.पा. के आदर्श कार्यकर्ता, स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि शास्त्री जी ने संघ और भाजपा को आदर्श कार्यकर्ता के रूप में दिशा दी और उनका योगदान हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय शास्त्री को संगठन के आदर्श पुरुष के रूप में याद किया। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वर्गीय शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आदित्य कोठारी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें जनसंघ और भाजपा का संस्थापक एवं वैचारिक अधिष्ठान बताया। उन्होंने पार्टी और संगठन के साथ राज्य निर्माण की अवधारणा को सर्वप्रथम परिभाषित करने का काम किया है।

इस अवसर पर स्वर्गीय शास्त्री के सुपुत्र और भारतीय किसान यूनियन के पूर्व अध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल ने कहा कि पार्टी के साथ राज्य निर्माण में भी उन्होंने अविस्मरणीय योगदान दिया है। वह प्रथम व्यक्ति थे, जिन्होंने इस मुद्दे को राजनीतिक परिदृश्य में राष्ट्रव्यापी पहचान देने की शुरुआत की। 1984 में भाजपा की कार्यसमिति में पृथक राज्य का प्रस्ताव पास कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनकी सम्पूर्ण जीवन शैली और योगदान, पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देने का काम हमेशा करता रहेगा।

कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव कस्तूभानंद जोशी, सरकार में दायित्वधारी डाक्टर देवेंद्र भसीन, कैलाश पंत, शमीम काजमी, प्रकाश सुमन ध्यानी, ऋषिराज डबराल, मीरा रतूड़ी। बालेश्वर पाल, वीरेंद्र सेमवाल, सुभाष बड़थ्वाल, रवि देव आनंद, निरंजन डोभाल, दिगम्बर नेगी, राजेंद्र नेगी, कमलेश रमन शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story