भाजपा युवा मोर्चा ने पश्चिम बंगाल सरकार का पुतला दहन कर किया विरोध

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा युवा मोर्चा ने पश्चिम बंगाल सरकार का पुतला दहन कर किया विरोध


ऋषिकेश, 18 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कोयल घाटी तिहराए पर पश्चिम बंगाल सरकार का पुतला दहन किया गया।‌ मण्डल अध्यक्ष जगावर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में युवा मोर्चा के महामंत्री अभिनव पाल ने संचालन किया।

मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हाे रही हिंसा की घटनाएं बेहद चिंताजनक है। उन्हाेंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना दर्शाती है कि राज्य में राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हाे गई है। युवा मोर्चा ने केंद्र कसरकार से मांग की कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और इस घटना की सीबीआई से जांच करवाई जाए, ताकि दोषियों को कठोर सजा मिल सके।

इस विराेध प्रदर्शन में प्रतीक कालिया, नितिन सक्सेना, दिनेश सती, मनोज ध्यानी, अभिनव पाल, मोहित बिट्टू, अंकुश सिंह, विशु पाल, सुभम कुमार, साहिल आर्यन, कृष पाल, अनुज पाल, जितेंद्र पाल पाठी, दिव्यांश बिरला, प्रिंस पुहाल, अजय धीमान, चेतन कपुरुवान, सेंकी सक्सेना, मंकू, आयुष शर्मा, पियूष पाल, युवराज सिंह, गौरव कुमार सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story