योजनाओं के लाभार्थियों के घर-घर जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
-उन्हें पत्रक भेंटकर उनके घर पर स्टीकर चिपकाएंगे और उनके मोबाइल से मिस कॉल कराकर उनके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया, नमो एप व सरल एप पर करेंगे अपलोड
नैनीताल, 18 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल द्वारा रविवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता गजराज बिष्ट ने बताया कि इस लाभार्थी संपर्क अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना है। यह कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर 1 से 5 मार्च तक चलाया जाएगा। इस दौरान घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क करना, उन्हें पत्रक देना, घर पर स्टीकर लगाना, लाभार्थियों के फोन से एक नंबर पर पर मिस कॉल कराना, लाभार्थी के साथ फोटो एवं उसके अनुभव को वीडियो सोशल मीडिया, नमो एप व सरल एप पर अपलोड करना है।
नमो एप के जिला सह संयोजक रत्नेश साह ने सभी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को प्रदेश द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार 5 दिन में पूर्ण करने को कहा। कार्यक्रम के लिये मंडल संयोजक तारा राणा, सह संयोजक भूपेंद्र बिष्ट व नीतू जोशी को बनाया गया है।
कार्यशाला में मंडल पधाधिकारियो के साथ विमला अधिकारी, रीना मेहरा, अरविंद पड़ियार, गजाला कमाल, मीनू बुधलाकोटी, कविता गंगोला, मनोज जोशी, संतोष कुमार, विक्रम रावत, मोहित रौतेला, नितिन कार्की, सुरेश उप्रेती, पान सिंह खनी, विकास जोशी, हेम बहुखंडी, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद आसिफ, महेश अधिकारी, प्रकाश आर्या, विक्रम राठौर, रोहित भाटिया, संजय चंदेल, फैसल खान व नवीन जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।