भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, पालिका में अनियमितता का लगाया आरोप
नैनीताल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर में आये प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नैनीताल नगर पालिका के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने पालिका में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
मांग पत्र में कहा कि नगर पालिका द्वारा नजूल भूमि के संदर्भ में पारित 1995 के शासनादेश का उल्लंघन कर हल्द्वानी रोड स्थित पुराना कूड़ाखड्ड में दो दुकानों का निर्माण तथा डीएसए मैदान में रॉक क्लाइम्बिंग हेतु क्लाइम्बिंग वॉल का निर्माण बिना बोर्ड बैठक व शासन की अनुमति के किये। इसके अलावा भी अधिकतर निर्माण कार्य बिना निर्माण समिति व बोर्ड बैठक के पास किये किये गये हैं। यही नहीं नगर पालिका एक्ट के प्रावधानों के खिलाफ अधिकतर सफाई उपकरणों व स्ट्रीट लाइट सम्बन्धी सामग्री की खरीद भी बिना स्वास्थ्य समिति व बोर्ड बैठक की स्वीकृति के की गई है। लेक ब्रिज व कार पार्किंगों की निविदाओं की शर्तों में भी बोर्ड बैठकों में प्रस्ताव लाये बिना बार-बार बदलाव किया गया। यह भी आरोप लगाया कि मल्लीताल स्थित रिंक हॉल को पालिका द्वारा जिन शर्तों पर लीज पर दिया गया था उसमें केवल स्केटिंग के अलावा अन्य कोई भी गतिविधि निषेध थी, परन्तु वर्तमान में नियमों के विरुद्ध बिलियर्ड्स व रेस्टोरेन्ट का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा नगर पालिका को शहर के पुराने जलस्रोतों व जलाशयों को पुनर्जीवित करने के लिये धनराशि दी गयी थी, लेकिन पालिका द्वारा इस धनराशि से शहर में वाटर कूलर लगाये गये हैं जो कि वित्तीय अनियमितता है। पालिका ने लाखों रुपये के लिफ्टर (कूड़ा गाड़ी) व गाड़ियों की रिपेयरिंग का कार्य भी एक दुकान को बिना बोर्ड के पास किये व बिना निविदा के दिया है।
यह भी आरोप लगाया कि नगर पालिका नैनीताल द्वारा आउटसोर्सिंग के द्वारा कुशल-अकुशल कर्मचारियों को नगर पालिका में एक ही ठेकेदार द्वारा बिना ई-टेंडरिंग के नियम विरुद्ध तरीके से रखा जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।