नई टिहरी में भाजपाइयों में जीत के लिए भरा जोश
नई टिहरी, 19 मार्च (हि.स.)। भाजपा की चंबा ग्रामीण मंडल के पांच बूथों की कार्यकारिणी और शक्ति केंद्र की बैठक नागदेव पत्थल्ड में आहूत की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खेम सिंह चौहान शामिल हुए।
चौहान ने कहा कि टिहरी लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है। इसमें सभी बूथ के कार्यकर्ताओं का सहयोग बहुत ही जरूरी है।
इस मौके पर चंबा ग्रामीण मंडल के महामंत्री विक्रम राणा, जबर सिंह नेगी, शक्ति केंद्र संयोजक राजेंद्र प्रसाद विजल्वाण, त्रिलोक सिंह चौहान, शूरवीर सिंह नेगी, प्रदीप, दिनेश जड़धारी, अजय नेगी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।