डेरा प्रमुख के हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे होंगे : महेंद्र भट्ट

डेरा प्रमुख के हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे होंगे : महेंद्र भट्ट
WhatsApp Channel Join Now
डेरा प्रमुख के हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे होंगे : महेंद्र भट्ट


देहरादून, 29 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने डेरा प्रमुख की हत्या को पीड़ादायक बताते हुए कहा कि हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे होंगे। कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि अपराधी किसी कीमत पर बचने वाले नहीं है। इस संवेदनशील मुद्दे पर विपक्ष राजनीति करने से बाज आए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या बहुत ही दुखद है। मुख्यमंत्री धामी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर बेहद गंभीर हैं और उन्होंने पुलिस को सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों को शीघ्र पकड़ने के आदेश दिए हैं। सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है। डीजीपी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी जांच में शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के इस कार्यकाल में कानून व्यवस्था का रिकॉर्ड शानदार है। अभी तक भी जिसने भी प्रदेश में कानून अपने हाथ में लेने का काम किया है वह किसी भी सूरत में बच नहीं पाया है।

अंकिता भंडारी की घटना को इस मुद्दे से जोड़ने पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उस घटना के सभी दोषी जेल में हैं और कानूनी प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है। सभी दोषियों को न्यायालय से कठोरतम सजा दिलाने में हम अवश्य सफल होंगे। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि इस दुखद और संवेदनशील घटना पर राजनीति करने से बचना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story