भाजपा नेताओं ने चुनावी मुद्दों का स्तर पूरी तरह गिरा दिया : नवीन जोशी

भाजपा नेताओं ने चुनावी मुद्दों का स्तर पूरी तरह गिरा दिया : नवीन जोशी
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेताओं ने चुनावी मुद्दों का स्तर पूरी तरह गिरा दिया : नवीन जोशी


देहरादून, 22 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव नवीन जोशी ने सोमवार को भाजपा पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेताओं ने चुनावी मुद्दों का स्तर पूरी तरह गिरा दिया है।

महासचिव जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनावी रैलियों में अपने भाषणों में अपनी सरकार के 10 वर्ष में किये गये कार्यों के नाम पर वोट मांगने की बजाय कभी राम के नाम का सहारा लेते हैं तो कभी लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़का कर वोट मांगते हैं और अब तो हद ही हो गई है जब नरेन्द्र मोदी महिलाओं के मंगलसूत्र को भी अपने चुनावी भाषणों में शामिल करने लगे हैं। नरेन्द्र मोदी और भाजपा को ऐसी ओछी राजनीति करने पर शर्म आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में जनहित का एक भी काम किया होता तो उन्हें आज महिलाओं के मंगल सूत्र का सहारा नही लेना पड़ता। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में समाज का हर वर्ग पीड़ित रहा है, चाहे महिलाएं हों, चाहे किसान हो, चाहे बेरोजगार नौजवान हों, गरीब, दलित, पिछड़ा सभी वर्ग पीड़ित और उपेक्षित रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जेपी नड्डा, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी इन उपलब्धियों पर एक भी शब्द नहीं कहा और जब लोकसभा चुनाव में अपनी आसन्न हार को देखते हुए महिलाओं के मंगलसूत्र को अपना हथियार बना दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अपनी ऐसी ओछी राजनीति से बाज आना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story