मैं महारानी नहीं, एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपके बीच हूं : माला राज्य लक्ष्मी शाह

मैं महारानी नहीं, एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपके बीच हूं : माला राज्य लक्ष्मी शाह
WhatsApp Channel Join Now
मैं महारानी नहीं, एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपके बीच हूं : माला राज्य लक्ष्मी शाह


मैं महारानी नहीं, एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपके बीच हूं : माला राज्य लक्ष्मी शाह


देहरादून, 03 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिहरी लोकसभा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि मैं महारानी नहीं, एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपके बीच आती हूं।

बुधवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत राजपुर विधानसभा में टिहरी लोकसभा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने डीएल रोड अंबेडकर भवन, मोती बाजार, खुडबुडा मोहल्ला, काली मन्दिर में चुनाव प्रचार किया।

इस मौके पर माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को मजबूत करने के लिए सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने और प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के नारे को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story