भाजपा का हर बूथ पर 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का हर बूथ पर 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य


नैनीताल, 27 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के सदस्यता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को गरमपानी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को और अधिक गति देने व अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया।

मुख्य वक्ता महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत एक सितंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक हर बूथ पर 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है। कार्यकर्ताओं को नए सदस्यों को जोड़ने के लिए मिस्ड कॉल, क्यूआर कोड, नमो एप और फॉर्म जैसे विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट, प्रभारी प्रकाश आर्या, गोपाल रावत, अखिलेश सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story