उत्तराखंड : लोकसभा चुनाव में उतरे भाजपा के स्टार प्रचारक, कांग्रेस की चाल सुस्त
देहरादून, 04 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रवाद मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे जोश के साथ मिशन 2024 की नैया पार लगाने में जुटी है। लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की चाल अभी सुस्त नजर आ रही है। केंद्र का एक भी नेता अभी प्रचार के लिए उत्तराखंड नहीं आया।
...तो चुनाव प्रचार के आखिरी सप्ताह में अपने पत्ते खोलेगी कांग्रेस-
लोकसभा चुनाव को लेकर इस वक्त जब कांग्रेस को सबसे ज्यादा राष्ट्रीय नेताओं की जरूरत है तो यहां मैदान खाली है। हालांकि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कुछ वरिष्ठ नेताओं की रैली की उम्मीद लगाए बैठा है। कांग्रेस की आगामी रणनीति क्या होगी? इसको लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि संगठन के नेताओं का कहना है कि जल्द ही प्रदेश में केंद्रीय नेताओं की रैली होगी यानी कांग्रेस चुनाव प्रचार के आखिरी सप्ताह में अपने पत्ते खोलेगी।
लक्ष्य ’400 पार’ भेदने के साथ कार्यकर्ताओं को मथ रही भाजपा-
भाजपा के स्टार प्रचारकों में सबसे टॉप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जिनकी एक रैली रुद्रपुर में हो चुकी है। अब चार और पांच अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लक्ष्य 400 पार भेदने के साथ कार्यकर्ताओं को भी मथेंगे। जेपी नड्डा के बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ की उत्तराखंड में डिमांड है। उम्मीद है कि जल्द ही दोनों नेताओं की रैली उत्तराखंड में होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।