तेलंगाना पहुंचे भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री धामी
देहरादून, 25 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को तेलंगाना पहुंचे, जहां वे भाजपा के लक्ष्य 400 पार को धार देने के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। मुख्यमंत्री मतदाताओं को साधने के साथ विपक्ष पर हमला करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी के निजामाबाद (तेलंगाना) पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण का मतदान हो चुका है। अब दूसरे चरण का मतदान होना है। ऐसे में ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक धुआंधार प्रचार में जुटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।