भाजपा का बढ़ता परिवार भी चिंता का कारण, मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष से मानक तय करने का किया आग्रह

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का बढ़ता परिवार भी चिंता का कारण, मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष से मानक तय करने का किया आग्रह








देहरादून, 09 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता लगातार भाजपा में शामिल होते जा रहे हैं। अब तक जहां 15 हजार के आसपास लोग पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं वहीं अब इन लोगों को पार्टी में शामिल कराने पर सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। यह सलाह किसी और ने नहीं वरन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ही दी है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सच कहें तो लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। विभिन्न दलों के नेता अपनी पार्टी का साथ छोड़ भाजपा की सदस्यता लेते जा रहे हैं। भारी संख्या में लोगों का शामिल होना पार्टी और पार्टी के शुभचिंतकों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। परिवार बढ़ना अच्छी बात है, लेकिन विभिन्न दलों के आने के बाद उन पर अंकुश रख पाना और उन सबका पार्टी की रीति नीति के अनुसार चल पाना काफी कठिन है। यह विषय चिंता का कारण बन रहा है।

भारतीय जनता पार्टी में विपक्षी दलों के नेताओं का बढ़ना अब पार्टी के लिए चिंता का विषय बनता नजर आ रहा है । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब भाजपा में लगातार बढ़ रहे कुनबे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से पार्टी में एंट्री के लिए मानक तय करने का सुझाव दिया है ।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है और अब ज्यादा लोग हो गए हैं। उन्होंने कहा की भाजपा में अब तक कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों के 15 हजार लोग शामिल हो चुके हैं। जिसको देखते हुए महेंद्र भट्ट को मानक तय करने और पार्टी में आ रहे लोगो की स्क्रीनिंग का सुझाव दिया गया है।

इस संबंध में भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जो काम किए जा रहे हैं, उससे प्रभावित होकर लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। उन्होंने कहा की जो लोग देश के हित में सोचते हैं उनके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं और स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाई गई है जिससे पार्टी में आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है । उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने मानक तय करने का जो सुझाव दिया है उसके चलते अब पार्टी और ध्यान रखते हुए उनके आदेशों का पालन करेगी ।

इस संदर्भ में कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा चुटकी ली है है। उन्होंने कहा है कि भाजपा का अपने कार्यकर्ताओं ने विश्वास नहीं रहा, न उनके कार्यकर्ता काम कर रहे हैं जिसकी वजह से पार्टी घबराहट में है और दूसरी पार्टी के लोग अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों का विरोध भी हो रहा है और अब जब पार्टी में असंतोष दिख रहा है तो मुख्यमंत्री ने मानक तय करने की बात कही है।

भाजपा के लगातार बढ़ रहे कुनबे से एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ने चिंता जताई है तो वहीं कांग्रेस भाजपा पर निशाना साधते नजर आ रही है। अब देखना होगा की मुख्यमंत्री के सुझाव के बाद बढ़ते लोगो की चुनौती से पार्टी बाहर आ पति है या असमंजस की स्थिति में फंस जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story