चेहरों पर मुस्कान लाने वाला है बजट : महेंद्र भट्ट

WhatsApp Channel Join Now
चेहरों पर मुस्कान लाने वाला है बजट : महेंद्र भट्ट


देहरादून, 1 फरवरी (हि.स.)। भाजपा ने केंद्रीय बजट को आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया है। राज्यसभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नौकरी पेशा मध्यम वर्ग समेत 80 फीसदी लोगों को टैक्स में छूट और टूरिज्म, कृषि क्षेत्र को मिली प्राथमिकता, उत्तराखंड के विकास में अहम साबित होने वाली है।

भट्ट ने सर्वस्पर्शी व सर्वग्राही बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के संदर्भ में ही देखें तो राज्य ने नौकरी पेशा व माध्यम वर्ग के संख्या बहुत है। केन्द्रीय बजट में कृषि को प्राथमिकता देने से राज्य के कृषकों को भी बड़ा लाभ होगा। उन्हाेंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड में ऋण की सीमा 5 लाख तक बढ़ाने से किसानों को अपनी कृषि ढांचे को बेहतर करने में मदद मिलेगी। भट्ट ने कहा कि इस बजट में प्रस्तावित विकास, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को ध्यान में रखकर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story