उत्तराखंड में भाजपा एक बार फिर क्लीन स्वीप की ओर, जश्न की तैयारी शुरू
देहरादून, 04 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में भाजपा एक बार फिर क्लीन स्वीप की ओर बढ़ती नजर आ रही है। पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा लीड बनाए हुए है। अब तक की मतगणना में भाजपा सभी सीटों पर आगे चल रही है। इससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। सभी जश्न की तैयारी में जुटे हैं।
मतगणना के नतीजे को लेकर जगह-जगह टीवी स्क्रीन और मोबाइल पर लोग जुटे हैं और मतगणना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वहीं भाजपा मुख्यालय समेत पार्टी के अन्य कार्यालयों पर कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।