भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस पर लगाया दुष्कर्म पीड़िता का नाम उजागर करने का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
नैनीताल, 2 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष और भाजपा नेता मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला का नाम सोशल मीडिया में उजागर करने के बाद कांग्रेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस घटना काे लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।
मंगलवार को नैनीताल स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है, जिन्हाेंने पीड़िता का नाम सार्वजनिक किया है। भावना मेहरान ने कहा कि पीड़िता का नाम उजागर करना सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों और भारतीय न्याय संहिता की धारा 72 के तहत अपराध है।
महिला मोर्चा का आरोप है कि कांग्रेस इस संवेदनशील मामले का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। इस बीच, एसएसपी पंकज भट्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
ज्ञापन साैंपने वालों में मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला, जिला महामंत्री प्रगति जैन, दीपिका बिनवाल, पूर्व सभासद तारा राणा, प्रेमा अधिकारी, जीवंती भट्ट, नीतू जोशी, ज्योति ढौंढियाल, लता डफौटी, मीरा बिष्ट, वर्षा आर्या, कंचन जोशी व मीनाक्षी आर्या सहित कई अन्य महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।