भाजपा ने तय की लोकसभा उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि, 23 को हरिद्वार में होगी रैली

भाजपा ने तय की लोकसभा उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि, 23 को हरिद्वार में होगी रैली
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने तय की लोकसभा उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि, 23 को हरिद्वार में होगी रैली


भाजपा ने तय की लोकसभा उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि, 23 को हरिद्वार में होगी रैली


-भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार : मुख्यमंत्री

-गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने भाजपा को लोकसभा चुनाव के लिए सौंपा समर्थन पत्र सौंपा

देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा उम्मीदवार राज्य में 22 मार्च से नामांकन करेंगे। भाजपा हरिद्वार में 23 मार्च को बड़ी रैली के साथ चुनाव का शंखनाद करेगी। सभी उम्मीदवारों के नामांकन में मुख्यमंत्री धामी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार है।

मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया सेंटर से पार्टी की ओर से मीडिया के साथ संवाद किया जाएगा। पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। हम इस बार भी बड़े अंतर से पांचों सीटों पर चुनाव जीतेंगे। उत्तराखंड में भाजपा 23 मार्च को हरिद्वार में बड़ी रैली आयोजित करेगी।

उन्होंने बताया कि 23 मार्च को हरिद्वार में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। अल्मोड़ा, हरिद्वार के उम्मीदवार 22 मार्च, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल के उम्मीदवार 26 मार्च, नैनीताल सीट पर 27 मार्च को पार्टी उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

इस मौके पर गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने भाजपा को लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवार को समर्थन किया। इस दौरान गोरखा समाज से जुड़े वरिष्ठ लोगों ने मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को समर्थन पत्र सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story