सौंदर्यीकरण के विरोध में सांकेतिक धरने पर बैठे भाजपा नेता

सौंदर्यीकरण के विरोध में सांकेतिक धरने पर बैठे भाजपा नेता
WhatsApp Channel Join Now
सौंदर्यीकरण के विरोध में सांकेतिक धरने पर बैठे भाजपा नेता


नैनीताल, 22 जून (हि.स.)। नगर के ऐतिहासिक खेल मैदान में जिला प्रशासन की पहल पर किये जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों के विरोध में युवा भाजपा नेता नितिन कार्की ने शनिवार को एक घंटे सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन करते हुए मैदान की सीढ़ियों पर धरना दिया।

‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बात करते हुए कार्की ने कहा कि नगर में एकमात्र खेल का मैदान है। इसमें ही नंदा देवी मेला सहित अनेकों कार्यक्रम वर्षभर होते हैं लेकिन प्रशासन यहां बॉक्सिंग रिंग बनाने सहित सीढ़ियों के बाहर तक कार्यों से मैदान को घेर रहा है। इस पर उनकी जिलाधिकारी से वार्ता हुई थी। उनकी आपत्ति को उन्होंने समझा भी था, लेकिन यह कार्य फिर भी हो रहे हैं।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय में डीएसए मैदान में आये सांसद अजय भट्ट को भी भाजपा नेता बिमला अधिकारी ने इस विषय को लेकर बात की थी। इस पर भट्ट ने भी संज्ञान लेने की बात कही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story