यूपी की जनसंख्या नीति का भाजपा नेता संजय गुप्ता ने किया समर्थन
हरिद्वार, 8 जून (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति के मसौदे का समर्थन किया है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से भी इस दिशा में कार्य करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है, तो प्रदेश के विकास की गाड़ी और तेजी से दौड़ेगी।
संजय गुप्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा कि जो मसौदा यूपी राज्य विधि आयोग ने तैयार किया है, यदि यह लागू हो जाता है तो यह नियम उत्तर प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जहां इस नियम से जनसंख्या पर नियंत्रण होगा, वहीं संसाधनों का दोहन भी कम होगा और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
संजय गुप्ता ने कहा कि तैयार किए गए मसौदे में बहुत कुछ है। उत्तराखण्ड सरकार को भी इस मसौदे का अध्ययन कर इसे प्रदेश में लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की नीतियों को लागू करने से जहां रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे, वहीं लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। लोगों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।