भाजपा के गरमपानी मंडल अध्यक्ष की पत्नी की पेड़ से गिरकर मौत

भाजपा के गरमपानी मंडल अध्यक्ष की पत्नी की पेड़ से गिरकर मौत
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के गरमपानी मंडल अध्यक्ष की पत्नी की पेड़ से गिरकर मौत


-मवेशियों के लिये चारा तोड़ने पेड़ पर चढ़ी थी, असंतुलित होकर खाई में गिरी

नैनीताल, 06 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा के गरमपानी मंडल के अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट की पत्नी की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। बताया गया है कि मृतका मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी। इस दौरान पेड़ से असंतुलित होकर खाई में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। खाई से सड़क तक लाने तक ही उसने दम तोड़ दिया।

मंगलवार को नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लॉक के हली गांव निवासी सोबन सिंह की पत्नी 42 वर्षीय कमला देवी दोपहर में गांव की महिलाओं के साथ समीपवर्ती जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गयी थी। इस दौरान वह चारा पत्ती तोड़ते समय एकाएक असंतुलित होकर पेड़ से गिर गई। कमला गहरी खाई में पलटती हुई चट्टान से जा टकराई।

कमला के पेड़ में गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने कमला को बमुश्किल खाई से निकाल कर मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिये बचाव अभियान चलाया, लेकिन सड़क तक पहुंचने से पहले ही कमला ने दम तोड़ दिया। मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह भी सूचना पर गांव पहुंच गए। कमला की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतका अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को रोता बिलखते छोड़ गई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी अंत्येष्टि बुधवार 7 फरवरी को हली ग्राम स्थित मुक्ति धाम में 10 बजे की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story