करन माहरा ने प्रदेश सरकार पर फिर बोला हमला
देहरादून, 21 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली में केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर बनाए जाने को लेकर घमासान अभी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस लगातार इसको लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला।
माहरा ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में दिल्ली में स्थापित करना भाजपा की कुत्सित एवं घिनौनी राजनैतिक सोच का परिचायक है। माहरा ने कहा कि राज्य की धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इस प्रकार की सनातन धर्म विरोधी घिनौनी राजनीति पर उतर आई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।