बीजेपी जिला अध्यक्षने करवाया जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
हल्द्वानी, 16 जनवरी (हि.स.)। जिला अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में समरथ गार्डन कमलुआगाँजा हल्द्वानी में “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड रुचि भट्ट चौहान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।
मुख्य वक्ता रुचि भट्ट ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों, आजीविका सशक्तिकरण, स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे और हर नागरिक आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत का संकल्प तभी पूर्ण होगा जब ग्रामीण समाज को रोजगार, आजीविका एवं स्वावलंबन के ठोस अवसर प्राप्त होंगे। इस प्रकार के जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से आमजन को योजनाओं से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।
नैनीताल ऊधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने भी कार्यशाला को संबोधित करते हुए संसद में विधेयक पर चर्चा के वक्त का जिक्र कर जी राम जी के मुख्य विकासात्मक बिंदुओं का उल्लेख किया. नई विधेयक में श्रमिकों को 125 दिन काम की गारंटी होगी जबकि मनरेगा में केवल 100 दिन काम की गारंटी थी। इससे श्रमिकों को 125 दिन से ज्यादा काम मिलेगा जिससे उनकी माली हालत बेहतर होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं आजीविका से जुड़ी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सशक्त करना रहा।कालाढूँगी विधायक बंशीधर भगत ने भी कार्यशाला में कार्यकर्ताओं के मध्य इस विधेयक पर अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम का संचालन अभियान की जिला टोली संयोजक जिला उपाध्यक्ष प्रताप बोहरा, जिला सह संयोजक जिला मीडिया प्रभारी नितिन राणा, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा गणेश साह,पूर्व जिला मंत्री कमल पाण्डे द्वारा किया। इस अवसर पर नैनीताल विधायिका सरिता आर्य , नगर निगम हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, शांति मेहरा, दीपक मेहता, दिनेश आर्य, नवीन वर्मा, शंकर कोरंगा, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश हर्बोला, महेश खुल्बे, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा श्दीपेंद्र कोश्यारी आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

