कांग्रेस बोली- जुमले छोड़ने में माहिर है भाजपा, लोस चुनाव में जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता

कांग्रेस बोली- जुमले छोड़ने में माहिर है भाजपा, लोस चुनाव में जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस बोली- जुमले छोड़ने में माहिर है भाजपा, लोस चुनाव में जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता


- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार : दीपिका पांडेय

देहरादून, 01 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडेय ने कहा कि भाजपा जुमले छोड़ने में माहिर है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों व देश-प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी। भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय ने साेमवार को देहरादून पहुंच कांग्रेस मुख्यालय में वॉर रूम का जायजा लिया। साथ ही प्रदेश महामंत्री व वॉर रूम अध्यक्ष नवीन जोशी से विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करने के साथ समस्त लोकसभा में हो रहे कार्यक्रमों का ब्यौरा तलब किया। वॉर रूम अध्यक्ष जोशी ने बताया कि वह लगातार कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं वॉर रूम टीम लगातार प्रदेश के समस्त बीएलए व पांचों लोकसभा के कोऑर्डिनेटर के साथ संवाद स्थापित कर काम कर रही है।

इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. चयनिका उनियाल, वॉर रूम के को-चेयरमैन गोपाल सिंह गडिया, आशीष नौटियाल, विरेंद्र सिंह पंवार, आलोक मेहता, डॉ. सुरेंद्र सिंह प्रजापति, अनुराग मित्तल, गोदावरी थापली आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story