नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर
देहरादून, 07 मई (हि.स.)। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कैंट विधानसभा के अंतर्गत कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नगर निकाय चुनाव होने हैं। चुनाव में सभी को अहम भूमिका निभानी है। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में मतदाता सूची बीएलओ के माध्यम से संशोधित करते हुए अपने सभी कार्यकर्ताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित हो।
इस दौरान प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, महानगर उपाध्यक्ष बबीता सलोत्रा, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडेय आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।