भाजपा ने एससी-एसटी जनप्रतिनिधि सम्मेलन के लिए तय की पदाधिकारियों की जिम्मेदारी

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने एससी-एसटी जनप्रतिनिधि सम्मेलन के लिए तय की पदाधिकारियों की जिम्मेदारी


















देहरादून, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एससी- एसटी जनप्रतिनिधि सम्मेलन के आयोजन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने गढ़वाल और कुमायूं संभाग में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिम्मेदारी तय करते हुए सूची जारी की है।

20 नवंबर को विकासनगर और 22 नवंबर को नानकमत्ता में होने वाले अनुसूचित जनजाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, संयोजक राकेश राणा, कुमायूं सह संयोजक राकेश सिंह और गढ़वाल सह संयोजक राजबीर राठौर को बनाया गया है। इसी तरह 19 नवंबर को देहरादून और 21 नवंबर को हल्द्वानी में होने वाले अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन का प्रभारी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, संयोजक समीर आर्य, सह संयोजक कुमायूं दर्पण कुमार, सह संयोजक गढ़वाल ऋषिपाल को बनाया गया है।

मनवीर चौहान ने बताया कि इन दोनों सम्मेलनों में संबंधित वर्गों से संबंधित सभी वर्तमान एवं पूर्व विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, दायित्वधारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख, नगर निगम महापौर, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद, सहकारी समिति के अध्यक्ष, सदस्य, निगम बोर्ड के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा पदाधिकारी अपनी उपस्थित सुनिश्चित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story