भाजपा चुनाव प्रभारी ने किए चुनाव प्रचार रथ रवाना

भाजपा चुनाव प्रभारी ने किए चुनाव प्रचार रथ रवाना
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा चुनाव प्रभारी ने किए चुनाव प्रचार रथ रवाना


भाजपा चुनाव प्रभारी ने किए चुनाव प्रचार रथ रवाना


देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी संगठन पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। भले ही चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन जिन प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है। उनके क्षेत्रों में चुनाव प्रचार प्रारंभ कर दिया गया है। शनिवार को 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार वाहन को रवाना किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भाजपा महानगर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया है। इन प्रचार वाहनों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से आम लोग परिचित हो सकेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेश बंसल केबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित अन्य विधायक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। भाजपा का कहना है कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं चल रही हैं। इसका आम लोगों को फायदा मिल सके इसलिए प्रचार वाहन को रवाना किया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story