भाजपा नेता संजीव ने की जनसमस्याएं दूर करने की मांग

भाजपा नेता संजीव ने की जनसमस्याएं दूर करने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेता संजीव ने की जनसमस्याएं दूर करने की मांग


हरिद्वार, 28 मई (हि.स.)। भाजपा नेता संजीव चौधरी ने नगर पालिका शिवालिक नगर के नवोदय नगर में लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं। वार्ड के लोगों द्वारा राम मन्दिर के पास सुखी नदी में जाने वाले नाले का निर्माण बीच में ही रोके जाने और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं से अवगत कराया।

संजीव ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया और समाधान करने की मांग की। अधिशासी अधिकारी ने जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है। नगर पालिका शिवालिक नगर में भी मुख्यमंत्री, रानीपुर विधायक आदेश चौहान व पालिका बोर्ड ने काफी विकास किया है। जो समस्याएं शेष रह गयी हैं। उनका भी जल्दी ही निस्तारण किया जाएगा। नवोदय नगर मे नाला और स्ट्रीट लाइट और बरसात में सुखीनदी के कटान की समस्या को जल्दी हल किया जाएगा। नगर पालिका शिवालिक नगर को विकसित पालिका बनाया जाएगा।

इस दौरान तनुजा राणा, दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, अनुज कुमार, प्रीति यादव, रविता चैहान, भावना शुक्ला, उमा देवी, रिंकु, सुधीर कुमार, सोनू तिवारी, लक्ष्मी झा, निर्मला देवी, वन्दना देवी, सुनीता कुकरेती, रिया, कुसुम, ज्योति व रीना आदि वार्ड के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story