मंगलौर उपचुनाव: भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप
- कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग और प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
देहरादून, 10 जुलाई (हि.स.)। भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर साजिश से मंगलौर चुनाव प्रक्रिया प्रभावित करने के लिए कांग्रेस के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि बाहर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अफवाह फैलाकर माहौल खराब कर मतदान प्रभावित करने की कोशिश की है।
सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय में आरआरवी पुरुषोत्तम से हुई मुलाकात में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के साथ राजपुर विधायक खजान दास, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी शामिल थे। इस दौरान सौंपे गए पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में मतदान के समय जो घटना घटित हुई, उसको लेकर पूर्ण रूप से बाहरी विधानसभा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलौर विधानसभा में घूमकर अफवाह फैलाने का काम किया है। वहीं वर्ग विशेष में झूठी अफवाहें फैलाकर वहां का माहौल खराब करने की साजिश को अंजाम दिया है। इन सबके पीछे उनका प्रयास वहां के चुनाव को प्रभावित करना था। कांग्रेस ने पूर्णतया सोची समझी रणनीति के तहत इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है, जो पूरी तरह से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए विधानसभा उप चुनाव के जिन बूथों पर चुनाव उल्लंघित हुआ है, वहां की निष्पक्ष जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग और स्थानीय पुलिस—प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
वहीं उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मंगलौर उप चुनाव में मतदान के दौरान मारपीट को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गत आठ जुलाई को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस पार्टी की शिकायत का संज्ञान नहीं लिए जाने के चलते मतदान के दौरान इस प्रकार की घटना हुई है। इसके लिए निर्वाचन आयोग एवं स्थानीय पुलिस—प्रशासन जिम्मेदार है। इस गंभीर घटना के लिए दोषियों एवं जिम्मेदार पुलिस—प्रशासन के अधिकारियों पर निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सहलाहकार अमरजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के महामंत्री अवधेश पंत, आईसी सेल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य, प्रवक्ता सुलेमान अली, अनुराग मित्तल, डॉ. सुरेंद्र प्रजापति आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।