निकाय चुनाव को लेकर तैयार,आरक्षण का इंतजार : भाजपा

WhatsApp Channel Join Now
निकाय चुनाव को लेकर तैयार,आरक्षण का इंतजार : भाजपा


देहरादून, 27 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव समय पर कराने के पक्ष में है और इसे लेकर संगठन स्तर पर तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदाताओं की अंतिम सूची में छूटे नामों को जोड़ने को पार्टी ने प्राथमिकता से लिया है। साथ ही उम्मीदवार चयन को फाइनल कराने के लिए पार्टी आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार है।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि भाजपा समय पर निकाय चुनाव होने के पक्ष में है,लिहाजा उसको देखते हुए सभी जरूरी सांगठनिक तैयारियों को पूर्ण कर रही है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं की जारी अंतिम सूची में बड़ी संख्या में लोगों के नाम नही हैं। इस संबंध में संगठन और प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है, ताकि सभी वोटरों का अधिकार सुनिश्चित किया जा सके। वहीं उम्मीदवार चयन को लेकर पार्टी की प्रक्रिया जारी है,जिसके आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट होने पर अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दो तीन में एससी,एसटी,ओबीसी,महिला वर्गों को ध्यान में रखते हुए नामों का पैनल तैयार करने की रणनीति तैयार करने वाली है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक जमीनी तैयारी की बात है तो पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले से ही बूथ स्तर तक सांगठनिक जिम्मेदारी तय कर चुकी है। चुनावी एवं पार्टी के कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार जनता से पूरी तरह संपर्क में हैं। लिहाजा जैसे ही निकाय चुनावों की घोषणा होगी, पार्टी सभी निगमों, नगरपालिकाओं, नगर पंचायतों में अपना परचम लहराने के लिए उतर जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story