बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी: राजेन्द्र भंडारी

बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी: राजेन्द्र भंडारी
WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी: राजेन्द्र भंडारी


गोपेश्वर, 17 जून (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा ने सोमवार को नगर और ग्रामीण मंडल के कार्यकताओं की बैठक आयोजित की। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बदरीनाथ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बदरीनाथ विधानसभा के अंतर्गत सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं विकास कार्यों को सही गति नहीं दे पा रहा था इसलिए मैंने भाजपा की सदस्यता लेने का निर्णय लिया। मेरी प्राथमिकता पर्यटन को बढ़ावा देकर यहां के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाना है।

राजेंद्र भंडारी ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यहां की मूलभूत समस्याओं का निराकरण होगा। संपूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास करने के लिए सड़क, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, आधुनिक कृषिकरण, उद्यानीकरण की स्थापना करना प्राथमिकता होगी। साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले से क्षेत्र का विकास किया, जिसमें मिनी स्टेडियम, पोखरी पॉलिटेक्निक एवं गांवों-गांवों को सड़क, शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story