भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने चमोली जिले में की ताबडतोड़ चुनावी जनसभाएं

भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने चमोली जिले में की ताबडतोड़ चुनावी जनसभाएं
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने चमोली जिले में की ताबडतोड़ चुनावी जनसभाएं


गोपेश्वर, 17 अप्रैल (हि.स.)। गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने बुधवार को चमोली जिले के तीन स्थानों पर चुनावी सभाएं की। उन्होंने जिला मुख्यालय गोपेश्वर, विकास खंड नंदानगर और पोखरी में चुनावी जनसभा की। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी मौजूद थे।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास कार्य हुए हैं ऐसा विकास पिछली सरकारों के 60 सालों के कार्यकाल में नहीं हुआ है, इसलिए जनता मोदी पर अपना विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार विकास की बयार लेकर आयी है। तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर यह विकास और भी तेजी के साथ दिखायी देने लगेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद देकर संसद तक पहुंचाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें चमोली की जनता पर पूरा भरोसा है। हर बार चमोली ने भाजपा का साथ दिया है और इस बार भी भाजपा को अपना पूरा समर्थन देगी और अधिक से अधिक मतों से भाजपा उम्मीदवार को अपना मत देकर पूर्व की भांति ही भाजपा को अपना सहयोग देगी।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने कहा कि गढ़वाल से उनका पुराना नाता है। पहले भी वे यहां से राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं और गढ़वाल के दुख-दर्द से भलीभांति परिचित हैं। पहले भी उन्हें उत्तराखंड की सेवा करने का मौका मिला है और इस बार भी जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वे और अधिक तेज गति के साथ गढ़वाल और उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य करेंगे।

गोपेश्वर की जनसभा के बाद नंदानगर और पोखरी में भी जनसभा संबोधित की। इस दौरान रोड शो और जनसभा के माध्यम से जनता से आशीर्वाद मांगा।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story