कांग्रेस के नेता आपदा में राजनीति का अवसर तलाशते हैं : बिपिन कैंथोला
देहरादून, 04 अगस्त(हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कांग्रेस नेताओं पर आपदा को लेकर कोरी बयानबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यात्रा राजनैतिक लाभ के लिए है और केवल सोशल मीडिया पर रह गई है। उनके नेता तो अपनी राजनीतिक पर्यटन यात्रा समाप्त कर, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सेवा करने के बजाय, तत्काल ही वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।
रविवार को उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने मुद्दाविहीन राजनैतिक यात्रा बाबा केदार के नाम से निकाली थी। तब भी उनके पास कहने के लिए ठोस कुछ नहीं था और आज भी उनके नेता कोरी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उनके नेता आपदा में राजनीति का अवसर तलाशते हैं, चाहे वह कोरोना महामारी का समय रहा हो, चाहे प्राकृतिक आपदा का, चाहे किसी अन्य सामाजिक समस्याओं का। कैंथोला ने कहा कि रुद्रप्रयाग में आपदा आयी थी और कांग्रेस नेता अपनी तथाकथित यात्रा में व्यस्त थे। जिस क्षेत्र में आपदा आयी इनके नेता वहां तथाकथित यात्रा को लेकर गये। इसी तरह सीतापुर में यात्रा रद्द कर इनके असंवेदनशील नेता प्रभावित लोगों की सेवा करने के बजाय वहां से नौ दो ग्यारह हो गये हैं। कांगेस के प्रदेश अध्यक्ष और उनके नेता अगर संवेदनशील होते तो वहां रहकर भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह हताहतों, पीड़ितों एवं प्रभावितों की मदद करते। उन्होंने कहा कि वहां पर प्रभावित लोगों के लिए पूरी संवेदनशीलता से भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। उनके रहने, उनके भोजन की चिंता प्रशासन के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी कर रहे हैं। कांग्रेस नेता केवल आपदा में राजनीतिक अवसर तलाशने में जुटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।