भाजपा ने मंडल स्तर पर अल्पकालीन विस्तारकों की नियुक्ति की

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने मंडल स्तर पर अल्पकालीन विस्तारकों की नियुक्ति की


देहरादून, 10 सितम्बर (हि.स.)। भाजपा ने संगठन पर्व के अंतर्गत बुधवार से शुरू होने वाले महासंपर्क अभियान को लेकर मंडल स्तर पर अल्पकालीन विस्तारकों की नियुक्ति की है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर राज्य के सभी 270 मंडलों में सदस्यता सहयोगी के रूप में अल्पकालीन विस्तारकों की नियुक्ति की गई है। ये सभी अगले एक सप्ताह पूर्णकालिक की तरह शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर अभियान की गति देने का काम करेंगे। साथ ही स्थानीय विधायकों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए सभी एकजुटता से सदस्यता अभियान को सघन तरीके से आगे बढ़ाएंगे।

इस सूची में देहरादून महानगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के लिए सीताराम भट्ट, केदार नगर के लिए दिनेश चौहान, धर्मपुर नगर के लिए पूनम शर्मा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लिए चौधरी अजीत सिंह, तपोवन अनूप रावत, रायपुर दिलीप कंडारी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली नगर श्याम अग्रवाल, करणपुर नगर सौरभ थपलियाल, अंबेडकर नगर वंदना ठाकुर, प्रेम नगर हरिश्चंद्र नौटियाल, जीएमएस मंडल निर्मला थापा, मसूरी मोहन पेटवाल, देव सुमन नगर हरीश नारंग, शहीद दुर्गा मल्ल आशीष नागरथ समेत अशोक राज पवार, ममता नायर संजीव सैनी, बृजेश चंद्र शर्मा, नेत्रपाल चौहान, अनु कक्कड़, लव शर्मा, पवन तोमर, कमल किशोर, यशपाल बेनाम, अतर सिंह असवाल, अजय ढोंडियाल, अनीता आर्य, राकेश देवाल, आदर्श कठैत, गणेश राम, राजीव गुरुरानी, श्याम नारायण पांडे, शांति मेहरा, प्रदीप जेनोटी, दिनेश मेहरा, राहुल पंगिया, उत्तम दत्ता आदि प्रमुख नाम शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story